नमस्कार दोस्तों, आज मैं अपना पहला रिव्यू डालने जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि मुझसे पहले ना जाने कितने ही रिव्यू इन वेब सीरीज के डाले जा चुके होंगें परन्तु यहां मेरा उद्देश्य केवल अपना व्यक्तिगत अनुभव आप सभी से साझा करना है।
तो पहली वेब सीरीज का नाम है "आउट ऑफ लव"। यह वेब सीरीज हॉटस्टार पर उपलब्ध है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यह वेब सीरीज अच्छी लगी। यह सीरीज बीबीसी की फेमस टीवी सीरीज़ 'डॉक्टर फॉस्टर' (Doctor Foster) का रीमेक है। इस सीरीज़ को तिग्मांशु धूलिया ने निर्देशित किया है।
इस सीरीज़ की बेसिक कहानी एक मीरा नामक महिला की है, जिसको अपने पति के अफेयर्स को लेकर शक है। इसके लिए वह अपने पति की जासूसी करती है। इसके बाद अब उसे तय करना है कि उस पति का वह क्या करे। वह अपने पति को एक ओर मौका देने का निर्णय लेती है पर उसका पति उस मौक़े को भी खो बैठता है अंततः महिला अपने पति को सबक सिखाने और छोड़ने का निर्णय लेती है। मीरा का किरदार रसिका दुग्गल और मीरा के पति आकाश का रोल पूरब कोहली निभा रहे हैं।
सभी पात्र अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। मुझे यह वेब सीरीज इसलिए अच्छी लगी क्योंकि इसमें एक ऐसे समजिक मुद्दे को ग़लत साबित किया गया है जिसको आज कल समान्य माना जाने लगा है। अधिकांश सभी वेब सीरीज, फिल्मों और यहां तक कि टीवी शोज में भी अफेयर्स को इतना सामान्य और महिमा मंडित कर दिया गया है कि एक ग़लत प्रचलन को समाज में बढ़ावा दिया जा रहा है जोकि गलत है। इस सीरीज कि एक बात मुझे खास और अच्छी लगी कि इसमें कहीं भी आकाश जोकि मीरा का पति है, उसको किसी भी तरीके से जस्टिफाई करने कि कोशिश नहीं की गई है। मेरा मानना है कि जब आप एक मुद्दे को उठा कर उसके मुख्य खलनायक को जस्टिफाई करने की कोशिशें करते हैं तो कहीं ना कहीं आप जो संदेश दर्शकों या पाठकों तक पहुंचना चाहते हैं वह कमज़ोर पड जाता है। निश्चित रूप से यह वेब सीरीज आत्मचिंतन करने पर मजबूर करती है कि कहीं हम एक कुरीति को सामान्य बना कर उसको मुख्य धारा की रीत तो नहीं बना रहे हैं।
रेटिंग: 4.2/5
अपना और अपनों का ख्याल रखें।
0 टिप्पणियाँ