"समय बहुत बलवान होता है"
लेकिन इतने बड़े स्तर पर इस कहवात को आज सच्चा होते देख रहे हैं और एक - दो व्यक्ति, समुदाय या देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देख रही है। दुनिया को ये समय दिखाने वाला कोई ओर नहीं दुनिया ही है। सच्चाई कड़वी होती है पर सच्ची होती है इस महामारी का मुख्य कारण इस प्रथ्वी पर रहने वाली ये जानी अनजानी मनुष्य जाति ही है।
दूसरों के लिए प्रथ्वी को एक पिंजरा और गैस का चैंबर बनाने वाली इस मनुष्य जाति को आज जब घुट घुट कर मरने की नौबत आ गई तो चारों ओर हाहाकार मचाया हुआ है, जब अपने पर गुजरती है तभी अच्छे से समझ आता है। आप इन बातों को भले ही रूढ़िवादी, ढकोसला, संकीर्ण सोच वाली बात कहें और आप सही भी हो सकते हैं पर में तो यही कहूंगा कि अब भी अगर आपको ये सब समझ नहीं आता तो आपके देखने का नज़रिया बहुत संकीर्ण हो चुका है या फिर ये कहना उचित होगा कि आप उस ओर देखना ही नहीं चाहते।
The Avengers Age of Ultron फिल्म में एक दृष्टांत आता है जिसमें टोनी स्टार्क यानी कि हमारा प्यारा आयरन मैन कहता है कि में थक गया हूं वहीं पुरानी ढकोसली बातें सुन सुन कर की हमको प्रकृति के मामलों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए तो आज याद आता है कि शायद नहीं आयरन मेन बहुत ज्यादा गलत था।
अपने और अपनों के साथ प्रकृति का भी ध्यान रखें। धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ